December 23, 2024

सिरली में हनुमान जन्मोत्सव पर युवाओं ने निकाली शोभायात्रा

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम पंचायत सिरली में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर युवाओं ने हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा पाठ की। खीर पूड़ी, हालवा प्रसाद वितरण के पश्चात युवाओं ने हनुमान मंदिर आवासपारा से हनुमान जी की झांकी के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए पूरे ग्राम में घूम कर शोभायात्रा निकाली।
शोभायात्रा में यश साहू, हिमांशु डिक्सेना, मनोज कैवर्त, प्रियांश जायसवाल, शिव कोराम, उमेश पटेल, लोकेश्वर पटेल, विक्रम संग्राम, ओंकार,सुनील, दीपक, डुमरन पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, अक्षय, चमन, खिलेन्द्र कैवर्त, पवन पटेल, खिलेन्द्र, धनेश्वर, जीवन लाल साहू, शिव पटेल, लक्ष्मी प्रसाद डिक्सेना, राधेश्याम पटेल, मनीराम पटेल, रामकृष्ण पटेल, रामगोपाल पटेल एवं भारी संख्या में गांव के नागरिक उपस्थित थे।

Spread the word