December 23, 2024

105 मेगावाट हाइब्रिड बिजली की तैयारी

कोरबा। वेदांता की सहायक कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा विकासकर्ता सेरेंटिका रिन्यूएबल्स इंडिया के विशेष प्रयोजन माध्यम के साथ विद्युत वितरण समझौता किया है, ताकि इसके लिए 105 मेगावाट की हाइब्रिड बिजली प्राप्त की जा सके। कोरबा जिले में कंपनी का एल्यूमिनियम एवं विद्युत संयंत्र प्रचालन में है।
बताया गया है कि परियोजना को कैप्टिव मोड के तहत संचालित किया जाएगा और इसका निर्माण बिल्ड ओन ऑपरेट के आधार पर होगा। परियोजना को 70:30 ऋण-से-इक्विटी आधार पर वित्तपोषित किया जाएगा, जिसमें में बालको की 26 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी होगी। एसपीवी संभवत: पीडीए पर हस्ताक्षर करने के दो साल के भीतर बिजली देना शुरू कर देगा। पीडीए का 25 साल का कार्यकाल होगा, जो परियोजना के चालू होने की तारीख से शुरू होगा।

Spread the word