December 23, 2024

विद्यार्थियों के करियर चयन में भारत विकास परिषद करेगा मदद

0 9 अप्रैल को नि:शुल्क मार्गदर्शन शिविर
0 राजस्व मंत्री, ख्यातिलब्ध गाइनकॉलजिस्ट, कलेक्टर सहित अनुभवी विषय विशेषज्ञ करेंगे मार्गदर्शन

कोरबा।
भारत विकास परिषद् की ओर से विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क करियर मार्गदर्शन का आयोजन 9 अप्रैल को राजीव इनडोर ऑडिटोरियम (इंदिरा गांधी स्टेडियम) में किया जाएगा। कार्यशाला में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, संबलपुर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक, कलेक्टर, सीए सहित विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे।
भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष महेश गुप्ता और कार्यक्रम संयोजक एमडी माखीजा, डीके कुदेशिया ने प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा पास करने के पश्चात् छात्र-छात्राओं में भविष्य के लिए करियर चुनने में असमंजस की स्थिति रहती है। वे साइंस, कॉमर्स, फिजिक्स, आर्ट्स सहित अन्य कोर्स को लेकर असमंजस में रहते हैं। लगभग यही स्थिति छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भी रहती है। चूंकि हाईस्कूल के बाद ही करियर की प्रारंभिक श्रेणी में छात्र-छात्रा कदम रखते हैं, यही से उनका भविष्य तय होता है, इसलिए इस स्तर पर करियर का सही मार्गदर्शन छात्रों का भविष्य गढ़ सकता है। इसे देखते हुए भारत विकास परिषद् ने विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क मागर्दर्शन का आयोजन 9 अप्रैल को सुबह 10 से 2 बजे तक किया है। इसका एकमात्र उद्देश्य बच्चों एवं राष्ट्र के सशक्त, सुंदर भविष्य का निर्माण करना है। आयोजकों ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर संजीव कुमार झा से भी उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए अपने अनुभव का लाभ प्रदान करने का निवेदन किया गया था, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कलेक्टर झा ने भी कार्यक्रम में आने के लिए अपनी सहमति दे दी है। इससे छात्र-छात्राएं निश्चित तौर पर लाभान्वित होंगे। भारत विकास परिषद् आयोजित इस कार्यशाला में अनुभवी विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को एवं रूचि, प्रतिभा एवं क्षमता के अनुसार विषय चयन करने में मार्गदर्शन देंगे। इसमें विभिन्न शिक्षक एवं अभिभावक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजकों ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यशाला में शामिल होने की अपील की है।

Spread the word