December 23, 2024

भू-विस्थापितों ने बंद कराया मानिकपुर खदान में कामकाज

0 रोजगार देने की मांग पर अड़े रहे आंदोलनकारी
कोरबा।
एसईसीएल की खदानों से विस्थापित व प्रभावित बेरोजगार रोजगार की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर कर्मचारियों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है। कोरबा एरिया के प्रभावितों ने भी एक बार फिर मोर्चा खोल दिया। खदान में घुसकर भू-विस्थापितों ने उत्पादन व परिवहन संबंधित कार्य बाधित कर दिया।
कोरबा एरिया की मानिकपुर कोयला खदान में भू-विस्थापित और स्थानीय लोग प्रवेश कर गए। कोयले का उत्पादन बंद कराने खदान में घुसे लोगों ने सबसे पहले कोयला परिवहन ठप करा दिया, जिसके कारण खदान के अंदर और बाहर ट्रकों की लंबी कतार लग गई। आंदोलन की सूचना मिलने पर मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आंदोलनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया गया, लेकिन वे रोजगार देने की मांग पर अड़े रहे। उल्लेखनीय है कि पहले भी कोरबा एरिया के मानिकपुर खदान में रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन हो चुके हैं। पुन: किए जा रहे आंदोलन से प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है। अब देखना होगा कि प्रबंधन रोजगार के मामले में क्या रूख अख्तियार करता है।

Spread the word