January 14, 2025

दीपका खदान के सब स्टेशन से बैटरी चुराने वाले 3 पकड़े गए

0 कुल 24 बैटरी बरामद, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड पर
कोरबा (हरदीबाजार)।
एसईसीएल दीपका खदान के सब स्टेशन में लगे टावर से बैटरी चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 24 बैटरी बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
हरदीबाजार थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 8 अप्रैल शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नंदलाल गोंड़, निर्मल गोंड़, संजय सिंह गोंड़ साकिन ग्राम रेंकी चोरी की बैटरी बिक्री करने हरदीबाजार में ग्राहक की तालाश कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। इस पर उन्होंने एसईसीएल दीपका माइंस के सुआभोड़ी में बने सब स्टेशन में लगे टावर से बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर कुल 24 बैटरी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौकरण श्याम, गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word