December 25, 2024

मानिकपुर खदान में भू-विस्थापितों का आंदोलन फिर शुरू

कोरबा। एसईसीएल की मानिकपुर कोयला खदान में भू-विस्थापितों का प्रदर्शन एक बार फिर से शुरू हो गया। खदान में नियोजित ठेका कंपनियां जिस तरह से स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने में आना कानी कर रही है, उसे लेकर भू-विस्थापितों ने खदान में कोयले का उत्पादन व परिवहन ठप करने के साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया। हड़ताल को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पूर्व में ही प्रबंधन को अवगत कराया था, लेकिन उनकी मांगों को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया गया है। यही कारण है कि आधा दर्जन गांव के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मुखरता से सामने आ रहे हैं।

Spread the word