December 26, 2024

बढ़ते जा रही कोरोना संक्रमितों का संख्या, फिर मिले 8

0 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 14
कोरबा।
जिले में कोरोना मरीजों आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार तक जहां संक्रमितों की संख्या 6 थी, वहीं देर शाम आई रिपोर्ट में 8 संक्रमित की पहचान होने के साथ ही आंकड़ा दहाई अंक में पहुंच चुका है। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 14 हो चुकी है। इसी के साथ कोरोना का खतरा ऊर्जाधानी में एक बार फिर बढ़ने लगा है। लोगों को चाहिए कि वे कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करें।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर बढ़ने के साथ ही कोरबा में भी अब नए केस मिलने लगे हैं। पिछले महीने तक जहां जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति शून्य थी, वहीं बीते कुछ दिनों के भीतर लगातार मिल रहे नए संक्रमित के कारण एक्टिव केस बढ़कर 14 पहुंच गए हैं। दूसरी ओर लोगों में कोविड प्रोटोकाल को लेकर गंभीरता नजर नहीं आ रही है। भीड़ वाले जगहों पर लोग बिना मास्क ही आवाजाही कर रहे हैं। संवेदनशील माने जाने वाले अस्पतालों में भी ऐसा ही हाल है, जबकि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव व रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में सूचना जारी करते हुए इसे प्रभावी बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। जिले में सीजन में कोरोना संक्रमण का पहला केस करीब 10 दिन पहले मिला था। तब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने शुरू हुए थे, हालांकि उसके बाद प्रतिदिन केस नहीं मिल रहे थे। इस बीच रविवार को 3 नए केस मिले। सोमवार को 2 और फिर मंगलवार को 8 केस मिले। इस तरह मंगलवार की शाम तक की स्थिति में जिले में 14 एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि सभी केस होम आइसोलेशन में है।
0 लक्षण दिखे तो दिखाएं गंभीरता
चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम व बचाव के लिए शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत अब सर्दी, खांसी व जुकाम के लक्षण वाले केस पर कोविड टेस्ट अनिवार्य है। ऐसे केस में मरीजों की सतत निगरानी भी होगी। जिले में प्रतिदिन कम से कम सौ लोगों की टेस्ट होगी। आरटीपीसीआर टेस्ट पर जोर रहेगा। संक्रमित मिलने पर होल जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट कराया जाएगा। लोगों से अपील है कि प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ वाले जगह पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं।
0 लोग नहीं कर रहे गाइड लाइन का पालन
कोविड से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद भी बचाव को लेकर लोग गंभीर नहीं है। लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही से सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग किया जा रहा है। इसके कारण एक बार फिर कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है। बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ जुट रही है।

Spread the word