December 23, 2024

कंवर समाज अधिकारी-कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ की कार्यशाला व सम्मेलन 16 को

0 जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर करेंगे अध्यक्षता
-सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली)।
जिले के करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिधौरी में अधिकारी कर्मचारी सेवारत एवं सेवानिवृत्त कंवर कल्याण प्रकोष्ठ पांचगढ़ जिला कोरबा जांजगीर चांपा सक्ती के तत्वावधान में आगामी 16 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। इसके मुख्य अतिथि छग कंवर समाज रायपुर हरवंश मिरी तथा अध्यक्षता जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर करेंगे।
इस कार्यशाला एवं संगोष्ठी तथा सम्मेलन में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए चर्चा एवं उद्बोधन सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं समाज के अधिकारी कर्मचारी सेवारत एवं सेवानिवृत्त कंवर समाज के गणमान्यजन के अलावा विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष कंवर समाज पांचगढ भुवन कंवर, क्षेत्रीय बारहों से दिलेश कंवर, मोहनमती कंवर, क्षेत्रीय चौबीसों से बाबूलाल कंवर, सावित्री कंवर तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष सक्ती से रामसिंह कंवर, उषा कंवर, चांपा से राम सिंह कंवर, ईश्वरीय कंवर, खालसा क्षेत्र से खम्हन सिंह कंवर, पवारा बाई, कोरबा से सनद कुमार कंवर, गिधौरी गोपाल सिंह कंवर, अध्यक्ष कंवर समाज बिलासपुर मनीराम कंवर, उपासीन बाई, तारामणी कंवर, पदमा कंवर के अलावा पूर्व अध्यक्ष पांचगढ़ समरन सिंह कंवर, ईश्वर सिंह कंवर, अमृत लाल पैकरा, शिव सिंह कंवर, हेमंत सिंह कंवर के अलावा समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।

Spread the word