December 23, 2024

बम्हनीकोना में पांच दिवसीय रामायण, जिपं सदस्य प्रेमचंद ने की पूजा अर्चना

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम बम्हनीकोना में अखंड पांच दिवसीय रामायण के आयोजन में आशीर्वाद लेने पहुंचे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने श्री राम जानकी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति के कामना की। आचार्य ब्यास महाराज श्री राम कथा का रसपान करा रहे हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत नेवसा के उप सरपंच शिवलाल यादव, लखन कश्यप, ग्राम सरपंच घनश्याम सिंह नेटी, समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह मरावी, उपाध्यक्ष राम सिंह उइके, कोषाध्यक्ष गंगाराम धीवर, मनोज कश्यप, सचिव दशरथ कश्यप, रामावतार धीवर, सुमित केवट, अनिल कश्यप, प्रेम सिंह ,विजय नेताम, लाल सिंह कंवर, नोहर कश्यप, गंभीर केवट, अमृतलाल, राम कश्यप, श्यामलाल धीवर, पवन सिंह, कुंज राम केवट, निरंजन कुबेर, गोविंद ,कामेश्वर ,काशीराम, अश्वनी, संत विष्णु एवं क्षेत्र व ग्रामवासी सहित भक्तगण उपस्थित थे।

Spread the word