September 19, 2024

मुर्गा खरीदने और बाल कटवाने के लिए पैसे नही मिलने पर युवक ने की आत्महत्या

लॉकडाउन में छूट गई पिता की नौकरी, पैसे की जिद पूरी नहीं होने पर जवान बेटा झूल गया फंदे पर

 भिलाई। मामूली बात पर गुस्से में आकर भिलाई वार्ड 3 निवासी कारण श्रीवास्तव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

कुमारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे की है। बाजार चौक निवासी करण श्रीवास्तव 22 वर्ष पिता महेश श्रीवास्तव परिजनों के साथ घर पर था। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है। और कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन की वजह से उनका काम छूट गया था। बेटा गुस्सैल प्रवृत्ति के कारण घर में मामूली बात पर झगड़ा करने लगता था। घटना के दिन उसने पिता से मुर्गा खरीदने और बाल कटवाने के लिए पैसे मांगा, उसके पिता महेश ने पैसा देने से मना कर दिया। इसी बात पर गुस्से में आकर लड़ने लगा और परिजनों को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और माँ की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। परिजन जब दरवाजा खटखटाने लगे तो नहीं खोल रहा था तब परिजनों ने कूलर की सीट हटाकर देखा तो फांसी पर झूल रहा था। तत्काल दरवाजे को तोड़ा गया और उसे फंदे से नीचे उतारा तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

Spread the word