December 23, 2024

गुणवत्ताहीन सामग्री देख विधायक ने लगाई मुंशी को फटकार

0 पुरुषोत्तम कंवर ने निर्माणाधीन छात्रावास भवन का किया निरीक्षण
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम हरदीबाजार भांठापारा में छात्रावास भवन का गुणवत्ताहीन सामग्री उपयोग कर किए जा रहे निर्माण की जानकारी मिलने पर कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने निरीक्षण किया। इस दौरान लीलागर नदी का कोयला, मिट्टी युक्त रेत का ढेर मिला, जिसे उपयोग करते पाया गया। इस पर उपस्थित मुंशी को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और अमानक रेत का निर्माण कार्य में उपयोग नहीं करने, अच्छे मानक का रेत लाकर उपयोग करने की कड़ी हिदायत दी। साथ ही कहा कि गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग करें अन्यथा कार्य को बंद कर दें। अपने ठेकेदार को भी इस बात से अवगत करा दें।

बता दें कि पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम हरदीबाजार भांठापारा में बीआरजीएफ मद से पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास 50 सीटर, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास 40 सीटर एवं आदिवासी कन्या आश्रम 50 सीटर का निर्माण चल रहा है। संबंधित ठेकेदार मनमानी करते हुए भवन निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर शासन को चूना लगा रहे हैं। गौरतलब हो कि यह पूरा क्षेत्र कोयला खदान की प्रभावित है। रोजाना खदानों में हो रही हैवी ब्लास्टिंग से छत गिरने, बोर धंसने, मकान का प्लास्टर गिरने, दीवालों में दरार पड़ने जैसी गंभीर समस्या है। आने वाले समय में ये सभी निर्माणाधीन भवन भी अछूता नहीं रहेगा। गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग करने से कभी भी अनहोनी हो सकती है। विधायक कंवर के निरीक्षण के दौरान रमेश अहीर बीज निगम आयोग के सदस्य, रामशरण कंवर मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा, चंद्रहास राठौर संयुक्त महामंत्री, लेखपाल कंवर, बुधवार सिंह भी उपस्थित रहे।

Spread the word