भाजपा जिला कार्यालय में हुई भाजयुमो की संभाग स्तरीय बैठक
0 आगामी कार्यक्रम को लेकर बनी रणनीति
कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा संभाग बिलासपुर की संभाग स्तरीय बैठक जिला भाजपा कार्यालय कोरबा में आयोजित की गई। मुख्य वक्ता के रूप में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर प्रमुख रूप से शामिल हुए।
उन्होंने प्रदेश से तय आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 24 से 26 अप्रैल के बीच युवाओं को ठगने वाले भूपेश सरकार के खिलाफ जिला रोजगार कार्यालय का घेराव किया जायेगा। द्वितीय चरण में 3 से 9 मई तक भ्रष्टाचार के विरुद्ध पदयात्रा निकाली जाएगी। 15 या 16 मई को भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक दिवसीय भूख हड़ताल किया जायेगा। साथ ही 25 से 30 मई के बीच संभाग स्तरीय आंदोलन की भी रणनीति बनाई गई है। जल्द ही भाजयुमो नवमतदाता अभिनंदन कार्यक्रम भी करेगी,। बैठक में बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए जिन्होंने आगामी सभी कार्यक्रम को प्रभावी रूप से करने प्रदेश महामंत्री को आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामपुर विधानसभा विधायक ननकीराम कंवर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, महामंत्री संतोष देवांगन, संभाग भाजयुमो प्रभारी रितेश मोहरे, जिला भाजयुमो प्रभारी राजेश बेहरा, सह प्रभारी रितेश अग्रवाल, भाजयुमो कोरबा जिलाध्यक्ष पंकज सोनी, महामंत्री नरेंद्र देवांगन सहित बिलासपुर संभाग के 8 जिले के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने दी है।