अंबेडकर चौक में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हरदीबाजार के अंबेडकर चौक में भव्य रूप से मनाई गई। बाइक रैली ग्राम तिवरता से शुरू होकर ग्राम झाबर, दीपका प्रगति नगर होते हुए हरदीबाजार पहुंची। तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में मरीजों को फल वितरण किया गया। वहीं पुलिस थाना में बाबा साहेब का तैल चित्र भेंट किया गया।
अंबेडकर चौक हरदीबाजार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यहां बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने कहा कि संविधान में सभी वर्गों को समान अधिकार दिया है। विशिष्ट अतिथि कुलदीप मरकाम संगठन मंत्री गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, रमेश अहीर बीज निगम आयोग सदस्य एवं जेएल जगत, शांतिलाल टंडन, सैयद रफीक, अहमद अली, प्रमोद अग्रवाल, ईश्वर अर्मेक्शन, कांति मरकाम, रामप्यारी, राम भजन, रघुराज, उमा गोपाल, रामभजन जगत, हेमंत यादव, जय प्रकाश मरावी, क्षेत्र के जनपद सदस्य अनिल टंडन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर भीम रेजीमेंट के जिलाध्यक्ष राहुल सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष एलिस दिवाकर, मैक मिलर राज, धनाराम चंद्राकर, युगल किशोर जांगड़े, विनोद जांगड़े, शिव जांगड़े, बसंत पटेल, मानसाय टैगोर, संतोष किरण, प्रवीण श्याम, दूजे राम टंडन, राम नारायण कुर्रे, नरेश चौहान, श्याम रात्रे, नूतन जोशी, कन्हैया, शत्रुघ्न ऑग्रे, रंजीत महिलांगे, गोयल, राधेश्याम आयाम, फिरत खुरसेगा, शारदा आयाम, सीता राम ओडे, अनुप मरावी, गणेश उइके, रवि शरण ओरकेर, देव मरकाम एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।