December 23, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय में अंबेडकर जयंती पर व्याख्यान

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण से किया गया।
राजनीति विज्ञान विभाग की अतिथि व्याख्याता कीर्ति साहू ने अंबेडकर जयंती के बारे में उद्बोधन दिया। तत्पश्चात रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम.एम. वैष्णव ने बाबा साहेब के दृढ़ संकल्पित प्रयासों के संबंध में व्याख्यान दिया। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने बाबा साहेब के महत्वपूर्ण कार्यों के संदर्भ में विश्लेषणात्मक व्याख्यान दिया। राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक उमेश्वरी पटेल ने बाबा साहेब के शैक्षिक जीवन के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में डॉ. एम.एम. वैष्णव, अखिलेश पांडेय, डॉ. उत्सा दासगुप्ता, कीर्ति साहू, उमेश्वरी पटेल तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Spread the word