December 23, 2024

डीएव्ही कोरबा में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

कोरबा। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा के प्रांगण में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना कालीन सभा में विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती ने अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने डॉ. अंबेडकर के विचार को कहानी, कविता और भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया। विद्यालय की शिक्षिका नीतू यादव ने अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्या भारती ने कहा कि अंबेडकर के जीवन से हमें उनकी त्याग और तपस्या की सीख लेते हुए एक विशाल और मजबूत भारत के नव निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज कराना चाहिए। कार्यक्रम पर विद्यालय के बच्चों सहित शैक्षिक और गैर शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word