December 23, 2024

हितानंद छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल के सदस्य निर्वाचित

कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल, छत्तीसगढ़ राज्य भेषजी परिषद रायपुर के चुनाव में कोरबा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन में कुल 29 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें 6 प्रत्याशी निर्वाचित होते हैं। इस सूची में हितानंद अग्रवाल दूसरे स्थान पर निर्वाचित हुए हैं। बीते 1 माह से चुनाव की प्रक्रिया चल रहीं थी, जिसमें 23 हजार मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। लगभग 13 हजार मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। हितानंद अग्रवाल को 5200 से अधिक मत प्राप्त हुए। वहीं प्रथम स्थान पर रहने वाले संदीप बजाज को हितानंद से 80 वोट अधिक प्राप्त हुआ। 6 सदस्यीय चुनाव में सभी पदों पर सीसीडीए ने बाजी मारी। कोरबा से हितानंद अग्रवाल, रायपुर से संदीप बजाज, अरुण शर्मा, डॉ. आनंद महलवार, बिलासपुर से भगत राम शर्मा, धमतरी से निकेश देवांगन को निर्वाचित घोषित किया गया।

Spread the word