December 23, 2024

प्रतिबंध के बाद भी बरपाली-तुमान मार्ग पर दौड़ रहे भारी वाहन

0 रोड सेल और राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहनों का हो रहा परिचालन
कोरबा।
जिले में नियम कानून को ताक पर रखना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि कार्रवाई करने वाले जिम्मेदार अफसरों को कोई सरोकार नहीं है। यही वजह है कि कोरबा में नियम बने ही हैं तोड़ने की तर्ज पर काम हो रहा है। कुछ इसी तरह के मामले में पीएमजीएसवाई की अनदेखी एवं जिला प्रशासन के संरक्षण के कारण न केवल बरपाली-तुमान सिंगल लेन मार्ग पर प्रतिबंध के बावजूद कोयला ट्रांसपोर्टरों के रोड सेल के भारी वाहन दौड़ रहे वरन् विभिन्न औद्योगिक संयंत्रों से उत्सर्जित राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहनों का भी परिचालन हो रहा है।
ग्रामीण अंचल की सड़कों में दिन-रात बेरोकटोक भारी वाहनों के परिचालन से ग्रामीणों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। वहीं दुर्घटना के साए के बीच रहना पड़ रहा है। सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन बरपाली तुमान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) सिंगल लेन मार्ग से लगा है। बीते वर्ष ही करीब 3 करोड़ की लागत से विभाग ने इस मार्ग का कायाकल्प किया है। इस मार्ग पर तत्कालीन कलेक्टर मो. अब्दुल कैसर हक ने भारी वाहनों का परिचालन निषेध किया था। जानकारी अनुसार अभी तक नो एंट्री नहीं हटी है। बावजूद इसके बेधडक़ रात 11 से सुबह 5 बजे तक रोड सेल की 65 से 70 ट्रेलर मार्ग की धज्जियां उड़ाते दौड़ रहे हैं। इस मार्ग पर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक व एसबीआई की दो बैंक हैं। साथ ही जीपी कान्वेंट हाईस्कूल एवं धनीराम इंग्लिश मीडियम स्कूल भी संचालित है। यही नहीं मार्ग के दोनों छोर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित हैं। रोड सेल के दर्जनों वाहन कभी-कभी दिन में भी दौड़ते रहते हैं, जिससे बैंक व स्कूल आने वाले किसानों एवं बच्चों में असुरक्षा का भय बना रहता है। यही नहीं विभिन्न औद्योगिक संयंत्रों से उत्सर्जित राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहनों का भी परिचालन हो रहा।

Spread the word