December 23, 2024

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का एडीपीओ ने किया निरीक्षण

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य सभी गांवों में किया जा रहा है। सोमवार को विकासखंड करतला के तहसील बरपाली के ग्राम बरपाली में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य का निरीक्षण करने शिक्षा विभाग कोरबा के एडीपीओ कृष्णा गोपाल भारद्वाज पहुंचे। उन्होंने सभी सर्वे दल का निरीक्षण करते हुए फॉर्म को सही सही भरने कहा। वहीं यहां किए गए कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
एडीपीओ भारद्वाज ने प्रगणकों को सही समय में सर्वेक्षण को पूरा करने कहा। ग्रामीणों से रूबरू होते हुए सभी उपस्थित लोगों से सही-सही जानकारी देने को कहा। उन्होंने कुछ भरे हुए फॉर्म का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी लाल सिंह कंवर, प्रगणक संतोष राठौर, चन्द्राकर ताडिया कंवर, सहायक प्रगणक किरण कुर्रे, धनकुंवर कैवर्त, पवन कंवर, सुकृता यादव सभी कार्य कार्य कर रहे हैं।

Spread the word