March 24, 2025

अग्रवाल सभा बरपाली ने बस स्टैंड में लगाया प्याऊ

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
बरपाली बस स्टैंड में अग्रवाल सभा ने एक प्याऊ लगाया है। इसके माध्यम से राहगीरों और प्यासे लोगों को नि:शुल्क पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई जा रही है। गर्मी का मौसम आते ही राहगीर और लोगों के गले प्यास के मारे सूखने लगते हैं। यदि पानी पीने को मिल जाये तो मन पूरी तरह तृप्त हो जाता है। आने वाले 2 माह भीषण गर्मी पड़ेगी, जिसे देखते हुए अग्रवाल सभा बरपाली ने आम जनमानस की प्यास बुझाने के लिए इस नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया। इस नेक कार्य में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष किशन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अभिषेक सिंघल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word