December 23, 2024

कुदुरमाल में वित्तीय साक्षरता पर क्विज प्रतियोगिता

कोरबा। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पूरे भारत में वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सभी लोगों को बैंकों के माध्यम से वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी हो। इसी तारतम्य में भारतीय रिजर्व बैंक और छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा आठवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक क्विज प्रतियोगिता कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में बीते 16 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल में प्राचार्य आरव्ही डहरिया के दिशा निर्देश तथा एनएसएस इकाई कुदुरमाल के कार्यक्रम अधिकारी एलआर कर्ष, अर्चना भारती, चंद्रकला सोना, आबिदा चक्रवर्ती, नीलम राय के नेतृत्व में बच्चों के बीच ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता रखी गई। इसमें कक्षा 9वी एवं दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा बैंकों की कार्यप्रणाली एवं वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं से दीप्ति पटेल प्रथम, आदित्य वैष्णव द्वितीय, काजल रात्रे एवं श्रेया पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चे विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन एलआर कर्ष तथा स्कोरिंग सीके सोना, अर्चना भारती और अबिदा चक्रवर्ती ने किया। प्राचार्य डहरिया ने चयनित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Spread the word