December 23, 2024

गिधौरी में कंवर समाज का सामाजिक सम्मेलन आयोजित

0 विचार संगोष्ठी व कार्यशाला भी किया गया आयोजन
कोरबा।
पांचगढ़ क्षेत्र जिला कोरबा के करतला तहसील अंतर्गत ग्राम गिधौरी में कर्मचारी-अधिकारी प्रकोष्ठ की ओर से कंवर समाज का सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें विचार संगोष्ठी व कार्यशाला भी आयोजित हुई। कार्यक्रम में प्रदेश समिति को आमंत्रित किया गया था।

आयोजन में अध्यक्ष सहित प्रदेश महासचिव नकुल चंद्रवंशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टीकाराम कंवर, प्रदेश सह सचिव धनेश्वरी कंवर, सदस्य मंथिर चंद्रवंशी, जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर, सांसद प्रतिनिधि धनेश्वरी कंवर, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, वामन चंद्रवंशी, रायपुर महानगर इकाई से सचिव मनहरण चंद्रवंशी, ललित कुमार दीवान उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पांचगढ़ महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष भुवन सिंह कंवर, फूलसाय कंवर, प्रेम सिंह कंवर, ईश्वर सिंह कंवर, सरपंच विज्ञानी गोविंदा कंवर, बीआर कंवर, अमृत लाल पैकरा सहित अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों के अलावा युवा और मातृशक्ति मौजूद रहे।

Spread the word