March 24, 2025

दीपका में शोभायात्रा निकालकर बाबा साहब को किया गया याद

कोरबा। गेवरा-दीपका के संयुक्त आयोजन समिति के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दीपका में शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में बाबा साहब की अनुयायी और कई सामाजिक संगठनों ने शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनाया।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रगति नगर बाबा साहब अंबेडकर के स्थल पर इकट्ठा होकर शोभायात्रा की शुरुआत की गई। दीपका के मेन मार्केट से आजाद चौक, ऊर्जानगर कॉलोनी होते हुए बाबा साहब के स्थल पर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया गया। बाबा साहब के विचारों को शोभायात्रा के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। आम जनता के अधिकारों को संविधान में कानून का दर्जा देकर अधिकार दिया है। बाबा साहब की जयंती को आमजन और कई सामाजिक संगठनों ने सफल बनाया है।

Spread the word