December 23, 2024

बेजा कब्जा से मना किया तो दी अनाचार की धमकी

कोरबा। दूसरे के कब्जे की जमीन पर बेजा कब्जा करने वाले युवक ने रोकने पर बलात्कार कर देने की धमकी दिया है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़िता अंबेडकर कॉलोनी कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली में अपने परिवार के साथ रहती है। उसके मां और पिता का देहांत हो गया है। उनके जीवित रहते हुए मोहल्ले के गोंविद बेला ने जबरन उनके कब्जा के जमीन में मकान बनवाया था। चूंकि पीड़ित पक्ष विवाद नहीं चाहता था, इस कारण उसे कुछ नहीं बोले थे। 14 अप्रैल को शाम 5 बजे के आसपास पीड़ित के कब्जा की जमीन में गोविंद बेला का बेटा सतीश बेजा कब्जा करते हुए दीवाल उठा दिया, जिसे पीड़िता और उसकी बहन मना करने गये तो बोला कि तुम लोग यहां से चले जाओ नहीं तो मोहल्ले की एक लड़की के साथ जो बलात्कार किया हूं, तुम्हारे साथ भी वैसा ही करूंगा की धमकी देते हुए दोनों बहन से गाली-गलौच करने लगा। गाली देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर धक्का दे दिया, जिससे प्रार्थिया को बाएं हाथ में चोट लगने सेअंदरूनी दर्द हो रहा है। फिलहाल पीड़िता की रिपोर्ट पर सतीश बेला के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Spread the word