December 23, 2024

बैंक मैनेजर ने क्लेम की राशि में से 18 लाख ठगे, पहुंचा जेल

कोरबा। बीमा क्लेम की भारी-भरकम राशि को देखकर बैंक मैनेजर की नियत डोल गई। उसने ठगी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बालको थाना के भदरापारा-पाड़ीमार निवासी 66 वर्षीय वृद्ध राजकुमार पैकरा के बेटे राकेश कुमार पैकरा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक के परिजन को बीमा कंपनी से 50 लाख रुपये दिए गए, जो एक बैंक से मिलना था। वहां के मैनेजर दिलीप तिवारी ने मृतक के पिता और पत्नी को धोखे में रखकर हस्ताक्षर कराकर 50 लाख रुपये में 18 लाख रुपये का आहरण खुद कर लिया। बालको थाना में मामले में बैंक मैनेजर दिलीप तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। इसके बाद से आरोपी फरार था। बालको थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थान पर छापे मारे। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।

Spread the word