November 22, 2024

कोल इंडिया इंम्पैनल अस्पताल की सूची में शामिल हुआ न्यू कोरबा हॉस्पिटल

0 कोल कर्मियों को अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर
कोरबा।
कोयला कर्मियों के लिए देशभर के विभिन्न अस्पताल अनुबंधित किए गए हैं। इसमें देश प्रदेश के नामी-गिरामी अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों में कोयला कर्मी सीजीएचएस दर इलाज करा सकते हैं। अब तक जारी सूची में लोगों को अनुबंधित अस्पतालों में इलाज कराने प्रदेश के अन्य जिलों या फिर बाहरी राज्यों में जाना पड़ता था, लेकिन अब जिले के कोयला कर्मी कोरबा में ही इलाज करा सकेंगे। कोल इंडिया की इंपैनल अस्पतालों की सूची में न्यू कोरबा हॉस्पिटल को भी शामिल किया गया है।
जिले के कोयला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। न्यू कोरबा हॉस्पिटल (एनकेएच) को इंम्पैनल हॉस्पिटल के रूप में चुना गया है। देश भर के 387 हॉस्पिटल की सूची में एनकेएच को शामिल किया गया है। इससे जिले के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। कोल इंडिया मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के अनुसार सेवानिवृत्त अधिकारियों और गैर-कार्यपालकों के उपचार के लिए उनके जीवनसाथी, सीआईएल के मौजूदा कर्मचारियों और इसकी सहायक कंपनियों के साथ-साथ उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के साथ सूचीबद्ध किया गया है। इसी कड़ी में देश भर के कुल 387 अस्पतालों की सूची में कोरबा जिले के न्यू कोरबा अस्पताल को भी शामिल किया गया है, जहां अब से इलाज किया जाएगा।

Spread the word