November 22, 2024

तिहारू बने भारतीय संविदा मजदूर महासंघ के अध्यक्ष

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ औद्योगिक संयंत्रों में ठेका कामगारों के हक की लड़ाई लड़ रही है। इसे लेकर संयंत्रों में असंगठित मजदूरों का संगठन तैयार किया जा रहा है। इस कड़ी में डीएसपीएम ताप विद्युत गृह में भारतीय संविदा मजदूर महासंघ का गठन किया गया है। महासंघ में कार्यकारी अध्यक्ष तिहारू दास महंत, सचिव सूरजभान महंत, उपाध्यक्ष संतोष दास महंत, राधेश्याम यादव, सहसचिव गंगा दास महंत, विजय पाटले, कोषाध्यक्ष रामचरन यादव साथ ही 8 कार्यसमिति सदस्य निर्वाचित हुए हैं। बैठक में उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, जिला मंत्री नवरतन बरेठ, बिजली कर्मचारी संघ सचिव लोचन दास महंत, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा साहू, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर खूंटे, उपाध्यक्ष गुरुनंदन प्रसाद राजवाड़े उपस्थित मौजूद रहे। बैठक में शासन से निर्धारित मजदूरी, ईपीएफ का विवरण, हाजरी कार्ड, सुरक्षा उपकरण आदि मांगों को लेकर आने वाले समय में आंदोलन लिए जाने का निर्णय लिया गया है।

Spread the word