December 23, 2024

बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, संक्रमितों की संख्या पहुंची 76

0 बुधवार को मिले 21 मामले
कोरबा।
कोरोना का खतरा फिर बढ़ने लगा है। इसके बाद भी लोग सावधानी बरतना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। स्थिति यही रही तो कोरोना का आंकड़ा बेकाबू हो सकता है। फिर से ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसे देखते हुए लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते आंकड़े लोगों को डराने लगे हैं।
कोविड-19 का संक्रमण पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। कोरबा जिला भी इससे अछूता नहीं रह गया। यहां भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को एक साथ 21 मामले कोरबा जिले में दर्ज किए गए जो इस बार अभी तक का बड़ा आंकड़ा है। जिले में बुधवार तक की स्थिति में 76 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी की एक बार फिर जरूरत पड़ गई है, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए भी लोग एहतियात बरतने में कोताही दिखा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों और भीड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों इत्यादि जगहों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने के नियम का पालन करते लोग देखे नहीं जा रहे। समय रहते कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए तो कहीं न कहीं इसके संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक रोका जा सकता है।

Spread the word