December 23, 2024

मुख्यमंत्री से मिले श्याम नारायण, आगामी चुनाव में मितान क्लब सहभागिता पर की चर्चा

कोरबा। राजीव युवा मितान के जिला संयोजक श्याम नारायण सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव में राजीव युवा मितान की भूमिका को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राजीव युवा मितान समाज के लिए एक सहयोगात्मक योजना है जो अत्यंत महत्वपूर्ण है और मितान के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस योजना का लाभ जनता ले रही है और आने वाले समय पर इसमें और भी विस्तारक बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने आगामी चुनाव में उनकी भागीदारी को लेकर आश्वासन दिया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के प्रदेश प्रवक्ता पंकज सोनी, नरेंद्र तिवारी, जितेन्द्र साहू, मो. आबिद, संजय पटेल आदि उपस्थित थे।

Spread the word