December 24, 2024

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत

0 नहीं थम रहा जिले में हादसों का क्रम
कोरबा।
जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग हादसों में जहां एक व्यक्ति की जान चली गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए।
पहली घटना कटघोरा-बिलासपुर फोरलेन पर बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक चला रहे ग्रामीण युवक की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठी दो महिला घायल हैं। कटघोरा अंतर्गत कुटेलामुड़ा निवासी मोहनीश गोंड़ (21) परिवार की अनंद बाई व समारिन बाई को बाइक में बिठाकर नानपुलाली गांव में निवासरत रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था। रात में वे वापस अपने घर के लिए रवाना हुए। करीब 9.30 बजे उनकी बाइक पाली-कटघोरा फोरलेन पर माखनपुर के पास पहुंची। इस दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचएस 3550 के चालक ने तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे मोहनीश की मौत हो गई। वहीं अनंद व समारिन बाई घायल हो गईं। उन्हें डायल 112 की टीम ने अस्पताल दाखिल कराया। मामले में पाली पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। इसी तरह कोरबा-चांपा मार्ग पर भिलाई खुर्द के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार एक युवक को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Spread the word