December 24, 2024

कोयला उत्पादन बढ़ाने मेगा परियोजनाओं पर फोकस, निदेशक कार्मिक पहुंचे

कोरबा। एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं से लक्ष्य का 80 फीसदी कोयला उत्पादन किया जाना है। इसे लेकर मेगा परियोजनाओं पर खास फोकस किया जा रहा है। इस कड़ी में कोल इंडिया और मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी लगातार खदान का दौरा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन मेगा परियोजना के दौरे पर रहे। गेवरा आगमन पर एरिया महाप्रबंधक एसके मोहंती, विभागाध्यक्ष व एरिया जेसीसी के सदस्यों ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया। उन्होंने सभी से परिचयात्मक भेंट की। तत्पश्चात वे खदान पहुंचे तथा खनन गतिविधियों को देखा। उन्होंने साइलो युक्त डिस्पैच सिस्टम का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कोर कमेटी टीम को अधिक से अधिक उत्पादन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसईसीएल के निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या, महाप्रबंधक कार्मिक व प्रशासन डॉ. केएस जॉर्ज, कोल इंडिया से आए कार्मिक टीम के अधिकारी भी साथ रहे।

Spread the word