December 24, 2024

राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ महिला प्रकोष्ठ ने की भगवान परशुराम की पूजा अर्चना

कोरबा। श्री हरि विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ महिला प्रकोष्ठ कोरबा जिला इकाई ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना और आरती प्रसाद का कार्यक्रम अयोजित किया। इस अवसर पर संस्था की प्रदेश सचिव राखी सविता पांडेय, पूर्व अध्यक्ष ऊषा पांडेय, कोषाध्यक्ष वर्षा मिश्रा तथा सह सचिव चंद्रबाला शुक्ला आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में संस्था की सदस्यों ने नगर की विविध विप्रजनों की इकाइयों की ओर से अयोजित भव्य शोभा यात्रा में बढ़चढ़कर भाग लिया और डीजे की भजन धुनों पर थिरकते हुए भगवान परशुराम का जयकारा लगाया।

Spread the word