December 24, 2024

भाजयुमो मंडल हरदीबाजार कार्यसमिति की रेंकी में हुई बैठक

कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदीबाजार मंडल की कार्यसमिति बैठक ग्राम रेंकी में आहूत की गई। इस दौरान बूथ क्रमांक 1 से 20 तक की समीक्षा, मंडल स्तर पर हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कार्य को देखते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए युवा टीम को पूरे हरदीबाजार मंडल में विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए 25 अप्रैल को बेरोजगारी भत्ता, रोजगार की मांग को लेकर बड़े आंदोलन करने के संबंध में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के साथियों को कोरबा रोजगार कार्यालय के घेराव हेतु नवनियुक्त विधानसभा प्रभारी ओंकार पटेल ने अधिक संख्या में जाने की बात कही। उन्होंने मंडल टीम को मजबूती एवं मंडल के कार्यों को अच्छे ढंग से निभाने के लिए युवाओं को प्रेरणा दी। बैठक में प्रमुख रूप से जिला सह प्रभारी भाजयुमो रितेश अग्रवाल, जिला भाजयुमो मीडिया प्रभारी एवं मंडल प्रभारी दीपक शर्मा, मंडल अध्यक्ष भाजयुमो कृष्णा पटेल, महामंत्री नरेंद्र अहीर, उपाध्यक्ष आकाश राठौर, प्रीतम पटेल, प्रचार प्रसार प्रभारी बब्लू पटेल, रामकुमार पटेल, भारत लाल पटेल, फिरतू राम पटेल, तीरथ पटेल, राजू पटेल, प्रवीण पटेल, अरविंद पटेल, रामनरेश पटेल, हरनारायण, पप्पू, दुखूराम सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता और वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Spread the word