ऊर्जाधानी समिति अध्यक्ष पर सरपंच ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
कोरबा। ऊर्जाधानी भू-विस्थापित कल्याण समिति अध्यक्ष सहित उनके सहयोगियों पर ग्राम पंचायत रलिया सरपंच ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत कलेक्टर, एसपी से करते हुए सात दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर अध्यक्ष निवास घेराव की चेतावनी दी है।
ग्राम पंचायत रलिया सरपंच बेबी कुमारी तंवर ने यह आरोप लगाया है। सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि ऊर्जाधानी भू-विस्थापित कल्याण समिति अध्यक्ष सपुरन कुलदीप और उनके सहयोगी विजयपाल सिंह तंवर, दीपक यादव, गोपाल बिंझवार आये दिन पंचायत की अवहेलना कर पंचायत कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं। पंचायत कौन होता है, सरपंच कौन होता है, कह कर अपमानित करते हैं। समिति ने अपने लैटर पेड का दुरूपयोग करते हुए मुझ पर और पंचों पर गांव के शासकीय व वन भूमि का क्रय विक्रय करने का झूठा आरोप लगाया है। सरपंच का आरोप है कि अनपढ़ बोलकर अपमानित किया जा रहा है। इस कारण मैं बहुत ज्यादा मानसिक रूप से प्रताड़ित और क्षुब्ध हूं। सरपंच ने चेतावनी दी है कि सात दिवस के भीतर ऊर्जाधानी भू-विस्थापित समिति के अध्यक्ष और उनके साथियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह पंचायत प्रतिनिधि और गांव वालों के साथ अध्यक्ष के निवास का घेराव करेंगी।