December 23, 2024

मुख्य अभियंता ने किया सब स्टेशन का निरीक्षण

0 निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिए निर्देश
कोरबा।
विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता धर ने कोरबा वृत्त के अंतर्गत संभाग के फील्ड और ऑफिस अधिकारियों के कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने खराब व बंद मीटर को बदलने, उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की जांच, मीटर रीडिंग व बिलिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने खरमोरा 132 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया।
बिलासपुर से कोरबा पहुंचे मुख्य अभियंता ने निरीक्षण और बैठक के दौरान बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली अभियान की कार्रवाई तेज करने निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विकास एवं विभागीय कार्यों की प्रगति पर विशेष समीक्षा की। आरडीएसएस के तहत होने वाले कार्यों को जल्द शुरू करने कहा। विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत निगरानी रखते हुए व्यवधान के तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार, कार्यपालन अभियंता बीबी नेताम, कटघोरा डीई राजेश चौहान, शहरी डीई अनुपम सरकार, एई रमेश बिसेन सहित एई व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word