December 23, 2024

सोमवार से 28 अप्रैल तक होगा क्रमिक भूख हड़ताल

0 पहले दिन पांच पंचायत सचिव बैठेंगे हड़ताल पर
कोरबा।
पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। एक माह से भी अधिक समय से डटे पंचायत सचिव अब क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। सोमवार से उनका भूख हड़ताल शुरू होगा। पहले दिन तानसेन चौक धरना स्थल पर संतलाल कैवर्त, मनबहाल, शिव रतन, संजय चंद्रा व मनशोधन यादव भूख हड़ताल करेंगे।
प्रदेशभर के पंचायत सचिव अपनी 1 सूत्रीय शासकीयकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते 16 मार्च से उनका आंदोलन जारी है। जिला मुख्यालय में तानसेन चौक के अलावा ब्लॉक स्तर पर पंचायत सचिव हुंकार भर रहे हैं। नवरात्र व हनुमान जन्मोत्सव पर पंचायत सचिवों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किए। विरोध की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मोटरसाइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया है। अब आंदोलन को तेज करते हुए उन्होंने 24 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है। प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ जिलाध्यक्ष धरम भारद्वाज ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल अंतर्गत 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रोजाना पांच-पांच पंचायत सचिव क्रमिक भूख हड़ताल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। 28 अप्रैल तक किए जाने वाले आंदोलन में मंगलवार को नागेन्द्र, सूरज बरेठ, सावित्री, गनपत टोप्पो, दुबराज सिंह, बुधवार को गनपत कंवर, चंद्रमोहन, दिनेश कुमार, दिलेश्वर, कृष्ण कुमार, गुरुवार को रामायण सिंह, विजय एक्का, कविता, उमा कंवर, रामेश्वर व अंतिम दिवस राजकुमार, भरत श्रीवास, श्रीधर, पवन कुमार और राजेश बैरागी भूख हड़ताल करेंगे। क्रमिक भूख हड़ताल करने जा रहे सचिवों ने इसकी सूचना जनपद पंचायत कोरबा, रानी धनराज कुंवर (पीएचसी) हॉस्पिटल, सिविल थाना रामपुर को दे दी है।

Spread the word