November 8, 2024

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व लाइब्रेरी का उद्घाटन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन जनपद सदस्य अनिल टंडन ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में निशु राकेश राज उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य अनिल टंडन ने बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी को बहुत ही सराहनीय बताया। उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल क्षेत्र के सभी ग्रामीण बच्चों के शिक्षा के स्तर को और अच्छे तरीके से प्रदर्शित कर रहे हैं। जिस तरह से बच्चे आज विज्ञान के संबंध में मॉडल प्रस्तुत किए हैं वह निश्चित ही काबिले तारीफ है। आज की परिस्थिति में पानी का सही उपयोग करना, वाटर फिल्टर, पवन चक्की, हॉट किडनी, स्मार्ट सिटी, वाटर स्टोर, नरवा गरवा घुरवा इस तरह के मॉडल और बच्चों की सोच को देखकर लगता है कि निश्चित ही इस विद्यालय से वैज्ञानिक पैदा होंगे। बच्चों के प्रदर्शित मॉडल और अतिथियों को उसके बारे में इंग्लिश के माध्यम से अच्छे तरीके से जानकारी देना बहुत ही अच्छा लगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय में लाइब्रेरी का भी अच्छे तरीके से संचालन हो रहा है। यहां सभी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए पुस्तक रखा गया है, ताकि बच्चों को किसी भी कंपटीशन एग्जाम के लिए वह खरीदना न पड़े। वहीं महापुरुषों के बारे में भी लाइब्रेरी में पुस्तक रखा गया है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम दे रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the word