December 23, 2024

फंदे पर लटकी मिली महिला की लाश, जांच में जुटी कुसमुंडा पुलिस

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में रविवार को आत्महत्या की घटना सामने आई। सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीछापर बस्ती में निवास करने वाली 27 वर्षीय गौतमी पनागर पति विक्की लांझी ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई। वहीं मृतका के मायके में भी घटना की खबर पंहुची। मृतका के पिता ने घटना की सूचना मिलने पर मोबाइल पर कहा कि जब तक वे वहां नहीं पहुंचे शव से फंदे को न उतारा जाए। चूंकि मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़ा था, इसलिए अगले दिन सोमवार को दीपका तहसीलदार की उपस्थिति में शव को फंदे से उतारा गया। पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका ने यह आत्मघाती कदम किस कारण से उठाया पुलिस उसकी जांच कर रही है। मृतका के परिजनों ने घटना को लेकर पति और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस पूरे मामले को लेकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है। बता दें कि एक माह में कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 लोगों की मौत हुई है। इनमें 6 लोगों ने आत्महत्या कर ली, वहीं 3 लोग अकाल मौत के गाल में समा गए।

Spread the word