October 7, 2024

दूसरे दिन भी जारी रही पंचायत सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल

कोरबा। सोमवार से शुरू हुई पंचायत सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को पंचायत सचिव नागेन्द्र, सूरज बरेठ, सावित्री, गनपत टोप्पो, दुबराज सिंह आईटीआई तानसेन चौक पर भूख हड़ताल पर रहे। आंदोलनकारी पंचायत सचिवों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर शासकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पंचायत सचिवों ने सोमवार से क्रमिक क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। पांचों ब्लॉक में धरनास्थल पर 5-5 पंचायत सचिवों को फूल माला पहनाकर धरना शुरू किया गया। इधर पंचायत सचिवों का प्रभार करारोपण अधिकारियों और ग्रामीण कृषि अधिकारियों के साथ ही इंजीनियरों को नहीं मिल पाया है। एक अधिकारी को 5 से 6 पंचायतों का प्रभार दिया गया था। पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतलाल ने बताया कि 40 दिन से हड़ताल पर हैं। करारोपण अधिकारियों के संघ ने प्रदेश स्तर पर पहले से ही आंदोलन को समर्थन दे दिया था। इंजीनियर भी हमारे साथ हैं। किसी भी पंचायत में उन्हें प्रभार नहीं मिला है। पंचायत सचिवों का कहना था कि मात्र एक मांग को पूरा करने सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इस मांग के पूरा होने पर पंचायत सचिवों को पेंशन का भी लाभ मिलेगा। जिले के 412 पंचायतों में राशन कार्ड से लेकर, पेंशन, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र समेत सभी कार्य प्रभावित है। यही नहीं ग्रामसभा भी कई पंचायतों में नहीं हो पाई। सरकार जब तक मांग पूरा नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। करतला, पाली, कटघोरा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक मुख्यालयों में भी धरना जारी है।

Spread the word