November 22, 2024

दो युवकों पर हाथी ने किया हमला, एक गंभीर

0 कोरबा मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र की घटना
कोरबा।
धरमजयगढ़ से कोरबा वनमंडल पहुंचे हाथियों का आतंक बरपा हुआ है। हाथियों ने फिर से दो युवकों पर हमला किया है, जिससे वे घायल हो गए। दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरे की हालत सामान्य बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची, जहां हाथी हमले में घायल दोनों युवकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और विभाग की ओर से मुहैया कराई गई। इस घटना के बाद से वनांचल क्षेत्र में रहने वालों में आक्रोश बढ़ गया है।
मामला कोरबा वनमंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में सामने आई है। ग्राम कलमीटिकरा में निवासरत दो युवक खेत देखने गए हुए थे, जहां उनका सामना हाथियों से हो गया। इसी दौरान हाथी ने एक युवक को पटक दिया, जबकि दूसरा युवक भागने के दौरान गिर गया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने पर दोनों युवक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए और तत्काल दौड़े-दौड़े घटनास्थल पहुंचे। दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था, वहीं दूसरी ओर जब एक युवक की हालत बिगड़ने लगी तो उसे आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका ऑपरेशन भी होना है। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैला हुआ है। लगातार बढ़ते हाथी के हमले की घटना से क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने अपनी जान का खतरा बताया है। वन विभाग लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर ग्रामीणों को मुनादी कर सावधान करने में लगी हुई है, लेकिन पिछले कुछ दिन से हाथी हमले की घटना में वृद्धि हुई है।

Spread the word