December 23, 2024

मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों ने घेरा वनमंडल कार्यालय

0 हाथों में तख्ती लेकर बैठे मजदूर, पुलिस जवान तैनात
कोरबा।
कटघोरा वनमंडल निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के साथ-साथ मजदूरों के फर्जी भुगतान के मामले में काफी सुर्खियां बटोरता आया है। कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में काम करने के बाद लगभग 2 वर्ष से मजदूरी के लिए भटक रहे मजदूरों ने घोषणा अनुसार वनमंडल कार्यालय का घेराव कर दिया। हाथों में तख्ती लेकर बैठे मजदूर नारेबाजी करते रहे।
वनमंडल परिसर के भीतर ग्रामीण बैनर-तख्ती लेकर बैठे हुए हैं तथा नारेबाजी कर रहे हैं। इनके आंदोलन को भाजपा ने समर्थन दिया है। एहतियातन वनमंडल कार्यालय के आसपास पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं। मजदूरों की भुगतान संबंधित शिकायत आज तक दूर नहीं हो सकी है, वहीं अनेक ठेकेदार और सप्लायर भी अपने भुगतान के लिए दफ्तर के साथ-साथ न्यायालय के भी चक्कर काट रहे हैं, लेकिन वनमंडल के अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं। दूसरी तरफ कई ऐसे रेंजर, डिप्टी रेंजर भी हैं जो लाखों-करोड़ों का गबन कर के बैठे हैं, लेकिन इन पर रिकवरी के साथ-साथ एफआईआर की कार्रवाई करने में हाथ कांप रहे हैं। बताया जाता है कि मजदूर लंबे समय से मजदूरी की मांग को लेकर अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन मजदूरी भुगतान को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने से उनमें आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित मजदूरों ने शुक्रवार को डीएफओ कार्यालय के बाहर मोर्चा खोल दिया।

Spread the word