December 23, 2024

माताओं की मेहनत का परिणाम है पढ़ई तिहार

0 ग्राम पंचायत मुनगाडीह में आयोजन, किया गया सम्मानित
कोरबा (पाली)।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.एन. साहू के मार्गदर्शन, सहायक विकासखंड अधिकारी मनीराम मरकाम एवं बीआरसीसीसी रामगोपाल जायसवाल के निर्देशन में संकुल मुनगाडीह के समस्त प्राथमिक शालाओं के द्वारा सयुंक्त रूप से पढ़ई तिहार का भव्य आयोजन ग्राम पंचायत मुनगाडीह के कला केंद्र में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा, वंदना व राजकीय गीत के साथ किया गया। बच्चों ने शैक्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य निधि जायसवाल, सीएसी जमुना प्रसाद मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि माताओं का बच्चों के हित में खेल-खेल में किया गया प्रयास सार्थक ही होगा। कार्यक्रम में उपस्थित 5-6 वर्ष के बच्चों को स्थानीय सामग्री जैसे अनाज सब्जी चावल आलू प्याज भिंडी करेला आदि से खेल-खेल में रंग आकार आकृति जोड़-घटाव अंग्रेजी के अल्फाबेट आदि बताए गए। बच्चों के द्वारा प्रत्योत्तर सकारात्मक मिला। प्रत्येक शाला से एक-एक स्मार्ट माता का खिताब दिया गया। उन्हें विनर बेल्ट एवं ताज पहनाकर उनका सम्मान किया गया। अतिथियों ने बच्चों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में उप सरपंच, पंच, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य संकुल प्राचार्य, समस्त प्राथमिक प्रधान पाठक रमेश कुमार डिक्सेना, तृप्ति चन्द्रवंशी, सुरेश कुमार सोरठे, अर्चना सिंह, हुमा सिंदे तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व पालक काफी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word