October 8, 2024

विद्युत की लचर व्यवस्था से ग्रामीण हलकान

0 आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कहा, कलेक्टर से करेंगे शिकायत
कोरबा।
भीषण गर्मी में बरपाली विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले तुमान फीडर के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा वासी एक बार फिर लचर विद्युत व्यवस्था से हलाकान हैं। रात डेढ़ बजे से गुल हुई बिजली दोपहर 12 बजे तक नहीं आई। लोग भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए विद्युत आपूर्ति बहाल होने का इंतजार कर हलाकान होते रहे।
अधिकारियों की निष्क्रियता से आक्रोशित ग्रामीण उपभोक्ताओं ने कलेक्टर से संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महती योगदान देने वाला ऊर्जानगरी कोरबा की जनता को हर साल लचर विद्युत वितरण व्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ता है। भीषण गर्मी में ग्रामीण अंचल में लोगों की तकलीफें बढ़ गई है। बरपाली विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले तुमान सब स्टेशन के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा जो कि रामपुर विधायक ननकीराम कंवर का गृह ग्राम पंचायत है। शुक्रवार की रात डेढ़ बजे से बिजली गुल है। रातभर लोग परेशान रहे। विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने के कारण फोन डिस्चार्ज हो गया है। वहीं बोरवेल से पानी लेने लोग बिजली आने की राह तकते रहे। आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से करने का मन बनाया है।

Spread the word