December 23, 2024

विद्युत टावर में चढ़े शराबी युवक को मशक्कत बाद पुलिस ने नीचे उतारा

कोरबा। कटघोरा थाना अंतर्गत रजकम्मा में शुक्रवार शाम एक शराबी युवक बिजली टावर पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक टावर से उतरने को तैयार नहीं था। स्थानीय लोगों ने कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर और डायल 112 को इसकी सूचना दी। तब मौके पर पहुंची डायल 112 व पुलिस की टीम ने शराबी युवक को सुरक्षित बिजली टावर से नीचे उतारा। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। काफी देर तक गांव में शराबी का ड्रामा चलता रहा।

रजकम्मा निवासी राम भरोस मरकाम पिता स्व इतवार सिंह मरकाम (35) पूर्व में कत्ल के मामले में सजा काट चुका है। जेल से छूटने के बाद रामभरोस शराब का आदी हो गया। साथ ही मानसिक रूप से बीमार रहने लगा। शुक्रवार को रामभरोस शराब के नशे में बिजली टावर के ऊपर चढ़ गया। गांव वालों के समझाने के बाद भी वह टावर से नहीं उतरा। तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटघोरा थाना तथा डायल 112 को दी। मौके पर डायल 112 के आरक्षक गीतेश देवांगन व कटघोरा थाना के प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय के पहुंचने पर उसे समझाइश देते हुए बिजली टावर से नीचे उतारा गया।

Spread the word