October 8, 2024

देर रात मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, बिजली आपूर्ति व्यवस्था रही ठप

कोरबा। पिछले कई दिन से मौसम में देखे जा रहे बदलाव और उतार-चढ़ाव के मध्य शुक्रवार को जहां दिनभर धूप रही, वहीं रात 12 बजे के बाद मौसम ने रंग बदला। रात करीब 1 बजे गरज-चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के मध्य एकाएक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ जहां बारिश ने ऊर्जाधानी को तरबतर किया, वहीं ओले भी गिरे। मौसम बिगड़ने के साथ ही अनेक इलाकों की बिजली भी गुल हो गई। कई स्थानों में पूरी रात बिजली गुल रही, तो शहरी इलाकों में रात 3 बजे के बाद आपूर्ति व्यवस्था बहाल हो सकी। मौसम में बदलाव का असर बिजली की डिमांड पर भी देखने को मिला है। बिजली की डिमांड जहां शुक्रवार शाम को 4700 मेगावाट के करीब थी तो शनिवार सुबह डिमांड में 500 मेगावाट की गिरावट आ गई थी।

Spread the word