December 23, 2024

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अस्पतालों में मरीजों को किया जाएगा फल वितरण

0 जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक में लिया गया निर्णय
कोरबा।
जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 1 मई को मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 9.30 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु फल वितरण किया जाएगा। तत्पश्चात 11 बजे सर्वमंगला मंदिर वृद्ध आश्रम एवं अपना घर आश्रम एमपी नगर में भी फल वितरण किया जाएगा। अंत में संगोष्ठी पश्चात बोरे बासी पताल चटनी का भी आनंद उठाएंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव झा होंगे। वहीं अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी करेंगे।
मई दिवस के सफल आयोजन के लिए शनिवार को जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल कार्यालय एमपी नगर एमआईजी-।/82 में बैठक आहूत की गई। बैठक में अध्यक्ष यूआर महिलांगे, वरिष्ठ कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी, महासचिव आरपी खांडे, विधि सलाहकार आरडी भारद्वाज, उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, केडी पात्रे, महेंद्र मिश्रा, एलएम द्विवेदी, विनय शुक्ला, विनोद सांडे, सत्यनारायण मनहर, दिलीप कुर्रे, राजेश राय, रामाधार पटेल, डीएस पटेल, संपत टोप्पो, एनडी कोलियार, संजय चंदेल आदि उपस्थित थे।

Spread the word