December 24, 2024

उमेंदीभाठा से दर्री जर्जर सड़क निर्माण की मांग

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
उमेंदीभाठा राधाकृष्ण मंदिर से दर्री की सड़क बेहद जर्जर हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से रास्ता का अंदाजा नहीं होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। गड्ढों में पानी भर जाने के कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्णानंद राठौर ने कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को पत्र लिखकर जर्जर सड़क को दुरुस्त किए जाने की मांग की है।

Spread the word