October 6, 2024

कलिंगा कंपनी के कामगारों की सुविधाओं को लागू कराने इंटक ने सौंपा ज्ञापन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
आउटसोर्सिंग कलिंगा कंपनी (केसीसी) में रविवार को ट्रक ड्राइवर के साथ हुई घटना को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय मजदूर इंटक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्यामू जायसवाल के नेतृत्व में एसईसीएल दीपका के महाप्रबंधक और कलिंगा कंपनी के प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि एसईसीएल दीपका क्षेत्र में कलिंगा कंपनी ओबी व कोयला उत्खनन कार्य के लिए नियोजित है। कंपनी चालक, हेल्पर, सुपरवाइजर, मैकेनिक पर कार्य करने वाले कामगारों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि कामगारों को एनसीएच गेवरा में चिकित्सा सुविधा शुरू किया जाए एवं ईएसआईसी मेडिकल की सुविधा प्रदान किया जाए। कार्य के दौरान किसी प्रकार का हादसा होने पर उसे तत्काल उपचार कराया जाए। कंपनी में 26 ड्यूटी और 4 छुट्टी के साथ 30 दिनों का वेतन दिया जाए। माह की पहली तारीख को हाजरी लिस्ट नोटिस बोर्ड में चस्पा कर जानकारी दी जाए तथा 10 तारीख तक वेतन देना सुनिश्चित किया जाए। हेल्पर को एचपीसी दर पर भुगतान किया जाए। त्योहारी बोनस के अलावा सालाना एरियर्स बोनस प्रदान किया जाए। स्थानीय बेरोजगारों व अनुभवहीन विद्यार्थियों के ट्रेनिंग की उचित व्यवस्था करवाई जाए आदि शामिल है। एसईसीएल दीपका के महाप्रबंधक पी रंजन ने आश्वस्त करते हुए आदेश जारी किया कि आउटसोर्सिंग कलिंग कंपनी के प्रबंधन को कंपनी में काम करने वाले कर्मियों के लिए मेडिकल कार्ड और मेडिकल की सुविधा त्वरित जारी करने कहा गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल, सेद मसीह ब्लॉक उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी संत कुमार चौहान, तारेश राठौर, प्रेम पटेल, सूर्य चौहान, धीरज चौहान, रणविजय चौहान, सुनील कुमार, देवा साहू, डेविड कश्यप, अजय चौहान, सुंदर केवट, देवानंद साहू, प्रेमलाल पटेल, राजू कुमार, भरत कुमार चौहान, मनोज, जमुना यादव, मोहित यादव, राघवेन्द्र राठौर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Spread the word