December 24, 2024

सतनाम प्रांगण में सामुदायिक भवन का लोकार्पण 4 मई को

कोरबा। कोरबा सतनामी कल्याण समिति के गुरु पर्व के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सांसद मद से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और विधायक मद से 10 लाख रुपये की घोषणा की थी।
सतनाम प्रांगण टीपी नगर में सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है। सामुदायिक भवन का लोकार्पण 4 मई गुरुवार को कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतनामी समाज के अध्यक्ष यूआर महिलांगे करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व महापौर राजकिशोर प्रसाद उपस्थित रहेंगे। इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में ही सतनाम प्रांगण में पूर्व में किए गए घोषणा के अनुरूप विधायक मद से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। समाज के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र रात्रे और समिति के सचिव जीएल बंजारे ने कार्यक्रम में समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने आग्रह किया है।

Spread the word