December 24, 2024

पुरानी बस्ती में इनोवा में लगी आग

कोरबा। पुरानी बस्ती में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक इनोवा कार आग की लपटों में घिरी हुई दिखी। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। धू-धू कर जलती कार की आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाया गया। दमकल मौके पर पहुंच पाती उससे पहले ही बस्ती के लोगों ने मेहनत कर आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इनोवा कार किसी प्रॉपर्टी डीलर के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन यह इनोवा अशरफ मेमन नामक व्यापारी इस्तेमाल कर रहा था। आग किसने और क्यों लगाई पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Spread the word