December 24, 2024

जर्जर सड़क को लेकर युकांइयों ने किया प्रदर्शन

0 एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ भड़का आक्रोश
कोरबा।
दीपका से हरदीबाजार मार्ग की हालत जर्जर है। मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को धूल और बड़े बड़े गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसे लेकर राष्ट्रीय युवक कांग्रेस कोरबा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में एसईसीएल दीपका प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था।
युकां पदाधिकारियों ने बताया कि प्रबंधन ने जल्द ही सड़क मरम्मत को लेकर आश्वस्त किया था, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी किसी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं शुरू किया गया है। इससे नाराज युवक कांग्रेस कोरबा ग्रामीण जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दीपका एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विकास सिंह ने बताया कि एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही और निष्क्रियता का खामियाजा आम जनता भुगत रही है। उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन दीपका को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर यदि दीपका से हरदीबाजार तक की सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो युवक कांग्रेस दीपका के दोनों खदान व दीपका से जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर उग्र प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कोरबा ग्रामीण जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में युकां कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the word